Elvish Yadav New Car: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गए है देशभर में एल्विश यादव के चाहने वाले है चाहे वह कोई बच्चा हो या फिर कोई बड़ा हो सब एल्विश को बहुत पसंद करते है एल्विश ने अपना करियर कॉमेडी वीडियो से स्टार्ट किया था और अब वह सलमान खान से सबसे बड़े शो बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बन कर यूट्यूब पर भी राज़ कर रहे है।
Elvish Yadav के पॉपुलर होने के साथ साथ वह अपनी कार कलेक्शन को भी बढ़ा रहे है वैसे तो एल्विश के पास काफी सारी लक्ज़री कार है जैसे टोयोटा फॉर्चूनर लेजेंडर, ह्युंडाई वरना, जी-वैगन, ऑडी और पॉर्श 718 बोक्स्टर लेकिन एल्विश ने एक नई पावरफुल कार खरीदी है जिसका नाम मर्सिडीज बेंज E53 AMG कैब्रियोलेट है।
Elvish Yadav New Car मर्सिडीज बेंज E53 AMG कैब्रियोलेट

मर्सिडीज बेंज E53 AMG कैब्रियोलेट एक ब्लू कलर की लग्जरी स्पोर्ट्स सेडान कार है जिसे मर्सिडीज द्वारा बनाया गया है और इस कार को भारत में 6 जनवरी 2023 को लांच किया गया था। एल्विश के पास अभी तक की सबसे महँगी कार है।
एल्विश ने इस कार की ओपनिंग करते समय अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ मिलकर केक काट कर जश्न मनाया और फिर घर लेजा कर घर के सामने खड़ी कार की पूजा करवाई और परिवार के साथ एन्जॉय किया।
Elvish Yadav New Car मर्सिडीज बेंज के फीचर्स
एल्विश की नई कार के कुछ खास फीचर्स है जिससे वह कार एक पॉवरफुल कार खहलाती है इस कार में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड, 6-सिलेंडर 2999 cc का इंजन है, और इस कार का इंजन 435 bhp की पावर और 520 Nm का टार्क जनरेट करता है।
इस कार को 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और इस कार के चारो पहिये ड्राइव करते समय चलते है मतलब इसके चारो पहिओ में जान है। यह कार 4.4 सेकंड में 100 किलोमीटर की स्पीड को पर कर सकती है इस कार की टॉप स्पीड 250 से ज्यादा है।
Elvish Yadav New Car का इंटीरियर डिज़ाइन
इस का कार इंटीरियर डिज़ाइन बहुत ज्यादा स्पोर्टी है जो इसे लक्ज़री में सबसे अलग बनती है इस कार में एम्बिएंट लाइट, 12.3 इंच का इनबिल्ट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, 13 स्पीकर बरमेस्टर सराऊंड साउंड सिस्टम भी शामिल है।
Elvish Yadav New Car की क्या होगी कीमत
Elvish Yadav को कारों का शौक है और उनके पास शानदार गाड़ियों का कलेक्शन है लेकिन आपको बता दे की एल्विश यादव की यह सबसे महँगी कार में एक से है नई स्पोर्ट्स कार मर्सिडीज बेंज E53 AMG कैब्रियोलेट जिसकी कीमत लगभग 1.30 करोड़ रुपये है।
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीलॉग शेयर किया था, जिसमे वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ कार की ओपनिंग करते नज़र आये और अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ मिलकर आतिशबाजी की और केक भी काटा था।