Khesari Lal Yadav Le Le Aayi Coca Cola Song: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव का नाम तो आपने सुना ही होगा जो भोजपरी सिनेमा में बहुत पॉपुलर है उनके फैन सिर्फ बिहार या उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पुरे भारत देश में है उनकी पॉपुलरटी के चलते उनकी फिल्म या गाना बहुत जल्दी देशभर में छा जाता है वैसे तो खेसारी लाल यादव ने कई सारी अभिनेत्री के साथ बहुत से गाने बनाये है और सारे गाने हिट होते है लेकिन कुछ गाने ऐसे है जो सुपर डुपर हिट हो जाते है जैसे की यह गाना Le Le Aayi Coca Cola
Le Le Aayi Coca Cola गाना किसके साथ बनाया है
भोजपुरी फिल्मो की पॉपुलर जोडिओ में से एक है खेसारी लाल यादव और सोना पांडेय की जोड़ी, जब कभी भी यह किसी फिल्म या किसी गाने में एक साथ नज़र आते है तो पब्लिक इनको देखने के लिए पागल हो जाती है दोनों पॉपुलर एक्टर ने कई फिल्मे और कई गाने हिट दिए है इस जोड़ी को लोग गाने और फिल्म में बहुत पसंद करते है।
सोशल मीडिया हो या हो फिर यूट्यूब इस जोड़ी के गाने हर तरफ पॉपुलर रहते है जैसे इस जोड़ी का यह रोमेंटिक गाना आज भी लोगो के दिलो पर राज कर रहा है आज भी लोग इस गाने को सर्च करके सुनते है और इतना ही नहीं यूट्यूब पर यह गाना बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया।
यह भी पढ़े:-
Khesari Lal Yadav Le Le Aayi Coca Cola गाने के यूट्यूब व्यूज
यूट्यूब पर यह गाना बहुत पॉपुलर हो गया है आज के समय में यूट्यूब पर इस गाने के 373 मिलियन व्यूज मतलब 37.3 करोड़ व्यूज है और इतना ही नहीं इस गाने को और भी एप्लीकेशन पर सर्च किया जाता है जैसे विंक ऐप, गाना ऐप, स्पोटीफाई ऐप, आईट्यून्स ऐप, सावन ऐप, हंगामा ऐप और भी अधिक ऐप है जंहा पर यह गाना सर्च किया जाता है और इस गाने को अभी तक पॉपुलरटी मिल रही है।
Le Le Aayi Coca Cola गाना किसने गाया है
यह गाना खेसारी लाल यादव ने सिंगर शिल्पी राज के साथ गाया था शिल्पी राज भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत पॉपुलर सिंगर है और इन्होने कई सुपर हिट भोजपुरी गाने गाये है।
इस गाने को बोल किसने दिए है
इस गाने को प्रकाश बारूद द्वारा मीठे बोल दिए गए है जिससे इस गाने की पॉपुलर्टी बढ़ने में उनका भी उतना ही हाथ है जितना खेसारी लाल यादव और सोना पांडेय और शिल्पी राज का है।