Tuesday, November 28, 2023
HomeमनोरंजनNational Cinema Day 2023: सिर्फ 99 रुपए में बड़े से बड़े सिनेमाघर...

National Cinema Day 2023: सिर्फ 99 रुपए में बड़े से बड़े सिनेमाघर में फिल्म देखें!

National Cinema Day 2023: सिनेमा प्रेमिओ के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योकि National Cinema Day इस साल फिर वापस आ गया है जिसमे सभी के लिए सिनेमा की टिकट पर भारी छूट मिलती है और आप इस छूट का अपने दोस्तों और परिवार के साथ फायदा उठा सकते है जिसे मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (Multiplex Association of India) की तरफ से 21 सितम्बर 2023 को घोषित किया था।

National Cinema Day 2023 में कब है

एक बार फिर से सिनेमा की दुनिआ में खो जाने के लिए तैयार हो जाइये क्योकि मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (MSI) ने ट्वीट में कहा है इस साल National Cinema Day 13 October 2023 को मनाया जायेगा और 13 अक्टूबर को देशभर के 4000 से ज्यादा सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रूपए मे टिकट खरीद कर फिल्म देख सकते है।

कौन से सिनेमाघरों में फिल्म देखे 99 रूपए मे

देशभर में मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार हो जाइये क्योकि सिर्फ 99 रूपए में फिल्म देखने के लिए 4000 से ज्यादा सिनेमा घर शामिल है और वह है पीवीआर, सिनेपोलिस, मुक्ता ए2, आइनॉक्स, मिराज, एम2के, डलाइट, सिटीप्राइड, एशियन, मूवी टाइम, वेव और अधिक सिनेमाघर शामिल है।

यह भी पढ़े:-

पिछले साल सितम्बर में National Cinema Day मनाया था

आपको बता दें की पिछले साल 23 सितम्बर 2022 को नेशनल सिनेमा डे मनाया गया था और सिनेमाघरो के बाहर बहुत ज्यादा लोगो की भीड़ लग गई थी और इससे फिल्मों को भी फायदा मिल जाता है क्योकि पिछले साल नेशनल सिनेमा डे का फायदा रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रम्हास्त्र फिल्म को मिला और बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई थी। क्योकि पिछले साल नेशनल सिनेमा डे पर 65 लाख लोगो ने सिनेमा पर फिल्म देखी थी।

इस साल 99 रूपए में कौनसी फिल्म देख सकेंगे

इस बार भी बड़ी बड़ी फिल्मे नेशनल सिनेमा डे पर चलने के लिए शामिल है जो अभी जल्दी में रिलीज़ हुई फिल्मे है जैसे ग़दर 2, जवान, फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर आदि।

यह भी पढ़े:-

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments