Tuesday, November 28, 2023
HomeमनोरंजनPawan Singh Net Worth: जानिए पावर स्टार पवन सिंह की कमाई कितनी...

Pawan Singh Net Worth: जानिए पावर स्टार पवन सिंह की कमाई कितनी है, कौन कौन सी रखते है कार

Pawan Singh Net Worth: पावर स्टार पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के जानेमाने सिंगर और अभिनेता है इनका कोई भी फिल्म या गाना जब भी रिलीज़ होता है तो पुरे भारत में बबाल मचा देते है यह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी जाने जाते है पवन सिंह ने अपना करियर गाना गाने से स्टार्ट किया था और आज यह गाने के साथ साथ एक्टिंग के भी बेताज बादशाह है।

पवन सिंह ने अपने करियर का पहला गाना सन 1997 में गया था और 2007 में उनका गाना लॉलीपॉप आया था जो बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया था इस गाने से पवन सिंह भारत देश के साथ साथ विदेश में भी बहुत ज्यादा पोपुलर हो गए थे इनकी एल्बम के गाने यूट्यूब और सोशल मीडिया के साथ साथ और भी गाने वाले एप्प्स पर उपलब्ध है जहा से यह अंधाधुंद पैसा कमा रहे है।

Pawan Singh Net Worth

Pawan Singh Net Worth

Power Star Pawan Singh के एक पॉपुलर सिंगर और एक्टर है जिनके अभी तक काफी सारी सुपर हिट फिल्मो को दिया है और एक गायक के रूप में कई सारे पॉपुलर एल्बम भी दी है उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फिल्म या गाने के लिए चार्ज करने वाले एक्टर में से एक माना जाता है और वह पॉपुलर भोजपुरी सिंगिंग रियलिटी शो के भी जज रहे है पवन सिंह की कुछ नेट वर्थ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनकी कड़ी मेहनत और लगातार प्यास करते रहने से हुई है।

पवन सिंह के पास काफी सारे लक्ज़री घर के साथ साथ करोड़ो की लक्ज़री कार का भी कलेक्शन है यह सब मिला कर अभी तक मतलब 2023 तक की 41 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।

यह भी पढ़े:-

घर कँहा कँहा है Pawan Singh के

सुपर स्टार पवन सिंह के पास काफी लक्ज़री घर है जिनकी कीमत करोड़ो में है इनका एक 4 BHK लक्ज़री फ्लैट मुंबई लोखंडवाला में है और इसके अलावा इनका एक घर (जिसे घर नहीं बांग्ला कह सकते है) बिहार के आरा जिले में है जिसकी कीमत करोड़ो की है।

Pawan Singh Car कार की कीमत

Pawan Singh Car कार की कीमत

पवन सिंह के पास काफी सारी लक्ज़री कार है जिसमे से महिंद्रा की 2 स्कार्पियो जिनकी कीमत 14 से 15 लाख तक की है और दूसरी कार फॉर्च्यूनर है यह भी 2 कार है जिनकी कीमत 25 लाख से 30 लाख तक की है तीसरी कार इनकी जो सबसे महंगी कार है मर्सिडीज बेंज GLE 250d जिसकी कीमत 75 लाख है। इसके अलावा पवन सिंह को घोड़ो का भी शौक रखते है इसलिए उन्होंने काफी सारे घोड़े भी पाल रखे है।

Pawan Singh गाने और फिल्म की फीस

जब पवन सिंह से अपने करियर की शुरुवात की थी तब वह ज्यादा चार्ज नहीं करते थे क्योकि वह ज्यादा पॉपुलर नहीं दे लेकिन जब से वह देश विदेश में पॉपुलर हो गए है तब से उनका पेमेंट भी बढ़ गया है पवन सिंह हर गाने के लिए कम से कम 5 से 7 लाख तक का चार्ज करते है और फिल्मो के लिए एक मूवी का चार्ज 20 से 30 लाख तक लेते है।

Pawan Singh के बारे में

Pawan Singh के बारे में
उम्र37 वर्ष (2023 तक)
वजन85 kg
लम्बाई5.9 inch
जन्मतिथि5 जनवरी 1986
आय स्रोतअभिनय, गायन, ब्रांड समर्थन, लाइव शो
व्यवसायअभिनेता
राष्ट्रीयताभारतीय नागरिक

यह भी पढ़े:-

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments