Triumph Scrambler 400x: आजकल देशभर में युवाओ की सबसे पहली पसंद है बाइक और कोई नार्मल बाइक नहीं जिसे देखते ही लेने का मन करे और जो स्पोर्टी हो। इसी बिच Triumph ने एक बेहतरीन लुक और अच्छी कीमत के साथ एक बाइक लांच की है इस बाइक को स्क्रेम्ब्लेर 400 एक्स नाम दिया गया है।
Triumph कंपनी ने इस बाइक को काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच किया है जब आप इस बाइक को चलाएंगे तो इसे चलाने में बहुत मज़ा आने वाला है इसे चलाने के बाद आपको कोई भी बाइक पसंद नहीं आयेगी और एक बार बुलेट चलाने वाले इस बाइक को चला लेते है तो वह दुबारा बुलेट की और नहीं देखेंगे इस कंपनी ने बजाज ऑटो के साथ मिल कर भारत में स्पीड 400 बाइक भी उतारी है और इन दोनों बाइक्स में एक जैसा ही इंजन दिया गया है। तो आइये आगे जानते है इसके फीचर्स और इसकी कीमत कितनी होगी।
Triumph Scrambler 400x बाइक में इंजन

Triumph कंपनी ने इस बाइक खतरनाक इंजन का इस्तेमाल किया है जो इसको बेहतरीन पर्फोर्मस देता है इसमें लिक्विड-कूल्ड 4 वाल्व सिंगल सैलिडेर इंजन है जो की एक टीआर सीरीज का इंजन है और इस बाइक का इंजन 398.15 cc का है जो 39.5 bhp की पावर और 37.5 nm का टार्क जनरेट करता है और इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स भी शामिल है।
बाइक के फ्रंट में 19-इंच और पीछे की तरफ 17-इंच का छोटा एल्युमीनियम अलॉय व्हील है, दोनों में मेट्ज़ेलर कारू स्ट्रीट टायर लगे हैं। स्क्रैम्बलर 400X बाइक में फ्रंट में 300 mm का डिस्क (रेडियल कैलिपर के साथ) और पीछे के टायर में 230 mm डिस्क लगा हुआ है। इस बाइक के अंदर 13-लीटर का फ्यूल टैंक है, इसमें 835 mm लंबी सीट मिलती है। और इसका वजन स्पीड 400 से 9 किलोग्राम अधिक मतलब 179 किलोग्राम है।
Triumph Scrambler 400 X के कलर

Triumph Scrambler 400 X में केवल एक वेरिएंट में आया है, और इस बाइक में कलर है मैट खाकी ग्रीन, कार्निवाल रेड और फैंटम ब्लैक यह सारे कलर डुअल-टोन कलर है।
Triumph Scrambler 400 X के फीचर्स
Triumph Scrambler 400 X में सेमी-डिजिटल एनालॉग टैकोमीटर दिया गया है जो लाइट्स के अलावा, शेष रेंज, कोन से गियर पर गाड़ी चल रही है, कितनी स्पीड से गाड़ी चल रही है और फ्यूल का स्टेटस फुल और लौ जैसी जानकारी दिखता है। इस बाइक में सारी एलईडी लाइटिंग है, और इन्हे कण्ट्रोल करने के लिए स्विचेबल ट्रैक्शन भी दिए है और डुअल-चैनल एबीएस को चेंज करने के लिए स्विचेबल बॉश भी शामिल किया है।
इंजन | 398.5 CC लिक्विड-कूल्ड इंजन |
गियर | 6 गियरबॉक्स |
टायर | ट्यूब लेस |
पावर | 39.5 bhp |
टार्क | 37.5 nm |
फ्यूल टैंक | 13 लीटर |
कलर | मैट खाकी ग्रीन, कार्निवाल रेड और फैंटम ब्लैक |
क्या है कीमत Triumph Scrambler 400 X की
Triumph कंपनी ने Triumph Scrambler 400 X बाइक भारतीय बाजार में सिर्फ 2,62,996 रूपए एक्स शोरूम कीमत पर लांच किया है और यदि आप इसे बुक करना चाहते है तो आप इसे 10,000 रुपया का बुकिंग अमाउंट देकर भी बुक कर सकते है।